कोच की नौकरी के लिए सहवाग ने भेजा दो लाइन का बायोडाटा, संतुष्ट नहीं बीसीसीआई
वीरेंद्र सहवाग ने जो बायोडाटा भेजा उसमें महज इतना ही लिखा था कि ‘आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का मेंटर और कोच, जो पहले इन सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेल चुका है।’
अब बीसीसीआई ने उन्हें विस्तृत रूप से बायोडाटा भेजने को कहा है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि “सहवाग आखिर सहवाग ही हैं। उन्होंने जो आवेदन भेजा उसमें सीवी अटैच नहीं था। हमने उनसे बायोडाटा को विस्तृत रूप से भेजने को कहा। आखिरकार वह पहली बार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं।”
बता दें कि सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 15 शतक और 38 अर्धशतक के साथ 8273 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 219 रन की पारी भी खेली थी। वहीं बात अगर टेस्ट क्रिकेट की करें तो वह 104 मैचों में दो बार तिहरा शतक जड़ते हुए 8586 रन बना चुके हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 104.33, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में 82.33 रहा है।