फोर्ब्स पत्रिका ने अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, भारतीय खिलाड़ी में सिर्फ विराट को मिली जगह
विश्व की प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स ने साल 2020 के अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें लगातार दूसरे साल भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई है। जबकि पहले स्थान पर इस सूची में टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पहला स्थान हासिल किया है। विराट की कुल वार्षिक कमाई 26 मिलियन डॉलर यानि 196 करोड़ रुपए है। पत्रिका की इस सौ अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट कप्तान को 66वां स्थान मिला है, जबकि पिछले वो 100वें पायदान पर थे।
पत्रिका में टॉप 10 में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची
1. रोजर फेडरर (टेनिस): 106.3 मिलियन डॉलर
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल): 105 मिलियन डॉलर
3. लियोनेल मेसी (फुटबॉल): 104 मिलियन डॉलर
4. नेमार (फुटबॉल): 95.5 मिलियन डॉलर
5. लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल): 88.2 मिलियन डॉलर
6. स्टीफन करी (बास्केटबॉल): 74.4 मिलियन डॉलर
7. केविन डुरंट (बास्केटबॉल): 63.9 मिलियन डॉलर
8. टाइगर वुड्स (गोल्फ): 62.3 मिलियन डॉलर
9. किर्क कजिंस (फुटबॉल): 60.5 मिलियन डॉलर
10. कार्सन वेंट्ज (फुटबॉल): 59.1 मिलियन डॉलर
इनके आधार पर लिस्ट में मिली जगह
फोर्ब्स ने ये लिस्ट 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक खिलाड़ियों को मिली पुरस्कार राशि, सैलरी, बोनस, विज्ञापन, रॉयल्टी सहित अन्य चीजों के आधार पर जारी की है।