Advertisement
24 September 2020

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का मुंबई में निधन

महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोंस का गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह आईपीएल कॉमेंट्री को लेकर मुंबई मे थे। वह 59 साल के थे। डीन जोंस कई देशों के कोच भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि डीन जोन्स आईपीएल ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और वे इसी सिलसिले में मुंबई में थे। 

डीन जोन्स ने अपने करियर में टेस्‍ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े थे, जिसमें भारत के विरुद्ध चेन्‍नई (तब का मद्रास) में वर्ष 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है। 

Advertisement

जोन्स 1984 से 1992 के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट मैचों में खेले। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में  46.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3,631 रन जड़े, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 14 अर्थशतक भी लगाए। वह 1984 से 1994 तक खेले।

उन्होंने 164 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 6,068 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए और उनकी औसत 44.61 रही। अपने समय के सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती थी।

डीन जोन्स सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते थे। एक शानदार बल्लेबाज होने के अलावा वह बेहतरीन क्रिकेट के जानकार भी थे। लिहाजा विश्वभर की क्रिकेट टीमों और खिलाड़ियों पर अक्सर वह अपनी राय देते रहते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dean Jones, Cricket, Australian Cricket Legend, Dean Jones Dies, ऑस्ट्रेलिया, दिग्गज पूर्व क्रिकेटर, डीन जोंस, मुंबई, निधन, डीन जोन्स
OUTLOOK 24 September, 2020
Advertisement