Advertisement
28 July 2020

नौकरी के लिए भटक रहा भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, नाडा में चतुर्थ श्रेणी पद के लिए किया आवेदन

क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले और दिव्यांग राष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभाल चुके दिनेश सैन इन दिनों नौकरी के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद के लिए आवेदन किया है।

बचपन से ही पोलियो से ग्रसित दिनेश ने 2015 से 2019 के बीच भारत की दिव्यांग टीम की ओर से 9 मैच खेले और इस दौरान टीम की अगुआई भी की। वह 35 साल की उम्र में अपने परिवार के जीवनयापन के लिए तय आय वाली नौकरी ढूंढ रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक साल का बच्चा है।

दिनेश ने सोनीपत में अपने घर से पीटीआई से कहा, ‘‘मैं 35 साल का हूं और स्नातक की पहले वर्ष की पढ़ाई कर रहा हूं। मैंने 12वीं के बाद केवल क्रिकेट खेला, भारत का प्रतिनिधित्व किया मगर अब मेरे पास पैसे नहीं हैं। नाडा में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के लिए एक पद खाली है।

Advertisement

अभी दिनेश का बड़ा भाई उनका और उनके परिवार का खर्चा उठाता है लेकिन दिनेश ने कहा कि समय निकल रहा है और इसलिए वह नाडा में नौकरी हासिल करना चाहते हैं। जिला कोर्ट में भी इसी पद के लिए साक्षात्कार दे चुके दिनेश ने कहा, ‘‘इस नौकरी के लिए सामान्य लोगों के लिए आयु सीमा 25 साल है लेकिन दिव्यांग वर्ग के लिए 35 साल है। इसलिए यह सरकारी नौकरी हासिल करने का मेरा अंतिम अवसर है। दिनेश को केवल इस बात का मलाल है कि देश के लिए खेलने के बावजूद उन्हें पैसा और ख्याति नहीं मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एक पैर बचपन से ही पोलियो से प्रभावित है। लेकिन क्रिकेट के लिए मेरे जुनून ने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मैं दिव्यांग हूं। 2015 में बांग्लादेश में 5 देशों के टूर्नामेंट में मैं 4 मैचों में आठ विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज था। मैंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 2 विकेट चटकाए थे।' दिनेश 2019 में इंग्लैंड में खिताब जीतने वाली टीम के साथ भी जुड़े थे मगर अधिकारी के तौर पर।

दिनेश ने बताया कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन नए लड़को के मार्गदर्शन के लिए टीम से जुड़ने को कहा गया था। दिनेश ने कहा कि यदि उन्हें नाडा में नौकरी मिलती है तो उन्हें खेल से जुड़े रहने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब और क्रिकेट नहीं खेलूंगा मगर मुझे अपने परिवार को पालने की आवश्यकता है और मैं खेल से जुड़े रहना चाहता हूं।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम, क्रिकेट, दिनेश सैन, पूर्व कप्तान, दिनेश सैन, Former skipper, Dinesh sain, Physically challenged India cricket team, Cricket
OUTLOOK 28 July, 2020
Advertisement