Advertisement
04 August 2016

पूरा श्रेय चेज की बल्लेबाजी को : होल्डर

अपनी शतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते चेज। PTI

होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , रोस्टन को इसका श्रेय दिया जाना चाहिये जिसका यह दूसरा ही टेस्ट था और उसने इन हालात में ऐसी बल्लेबाजी की। उसे पूरा श्रेय जाता है और उम्मीद है कि वह आगे भी इस लय को कायम रखेगा। कैरेबियाई कप्तान ने कहा कि तीन साझेदारियां उनकी टीम के लिये अहम साबित हुईं। उन्होंने कहा,  साझेदारियां अहम थी। जे. ब्लैकवुड और रोस्टन चेज ने शुरूआत में अच्छी साझेदारी की जिससे पूरे दिन के लिये नींव पड़ गई। रोस्टन जैसे खिलाड़ी का श्रृंखला में इस तरह का प्रदर्शन करते रहना जरूरी है। हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अब हमें इस पर फोकस करना होगा। उन्होंने अर्धशतक जमाने के अलावा चेज के साथ अहम साझेदारियां करने वाले ब्लैकवुड और शेन डोरिच की तारीफ की।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Indies' skipper, Jason Holder, Roston Chase, India, वेस्ट इंडीज, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज
OUTLOOK 04 August, 2016
Advertisement