Advertisement
20 July 2015

आईपीएल फिक्सिंग: बीसीसीआई की टीम में गांगुली

पीटीआइ

समूह में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी भी शामिल हैं। बीसीसीआई की कानूनी शाखा के सलाहकार यू.एन. बनर्जी इस पैनल की सहायता करेंगे। शुक्ला ने पैनल के सदस्यों की घोषणा करते हुए कहा कि पैनल न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी और आईपीएल के नवें संस्करण के लिए खाका तैयार करेगी जिसमें कम से कम आठ टीमें होंगी।

शुक्ला ने पीटीआई से कहा, समूह के पास लोढ़ा समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए छह सप्ताह का समय होगा और वह सभी हितधारकों से बात करने के बाद अपनी सिफारिशें देगा। उन्होंने कहा, समूह सिफारिशें देने से पहले कानूनी सलाहकारों से भी परामर्श लेगा क्योंकि हम बाद में किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं चाहते हैं। गौरतलब है कि कार्यसमूह गठित करने का फैसला रविवार को मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिया गया था जिसमें लोढ़ा समिति के आदेश पर चर्चा की गई थी। लोढ़ा समिति ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से दो साल के लिए निलंबित कर दिया है। शुक्ला ने कहा कि आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य गांगुली को खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में समूह में शामिल किया गया है।

आईपीएल चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई लोढ़ा समिति के फैसले को शब्दश: लागू करेगी और पैनल का काम आगे के लिए रास्ता तैयार करना है ताकि आईपीएल नौ की तैयारियां शुरू की जा सकें। उन्होंने कहा, आईपीएल नौ के लिए हमारे पास अब भी कुछ समय है। इसलिए हमें जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करना चाहिए। हम प्रक्रिया के अनुसार चलेंगे और आईपीएल से संबंधित सभी मसलों पर आम सहमति से काम करेंगे। आईपीएल संचालन परिषद ने कार्यसमूह के सदस्यों का चयन करने का अधिकार शुक्ला को सौंपा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खेल, क्रिकेट, आईपीएल, लोढ़ा समिति, बीसीसीआई, सौरव गांगुली, राजीव शुक्ला, अनुराग ठाकुर, Sports, cricket, IPL, Lodha Committee, BCCI, Sourav Ganguly, Rajiv Shukla, Anurag Thakur
OUTLOOK 20 July, 2015
Advertisement