Advertisement
07 December 2016

टेस्ट के बीच ब्रेक से हमें फायदा हुआ : कोहली

PTI

कोहली ने कहा,  हमने ब्रेक नहीं मांगा था। यह शेड्यूल का हिस्सा था लिहाजा हमने यह सुनिश्चित किया कि जब हम इंग्लैंड जायेंगे तो तीन टेस्ट के बीच आठ दिन का ब्रेक और वनडे तथा टेस्ट श्रृंखला के बीच 25 दिन का ब्रेक होगा।

उन्होंने कहा , आगे सत्र काफी लंबा है लिहाजा इस ब्रेक से हमें नुकसान नहीं हुआ बल्कि फायदा ही हुआ है। हम अधिक तरोताजा होकर आखिरी दो टेस्ट खेलेंगे। यह पूछने पर कि दोस्तों और परिवार से मिलना कितना जरूरी होता है, उन्होंने कहा,  यह बहुत जरूरी है क्योंकि श्रृंखला के बीच ब्रेक में जब आप घर जाते हैं तो आप उस पर से ध्यान नहीं हटा सकते बल्कि हर समय उसी के बारे में सोचते रहते हैं। उन्होंने कहा,  बतौर कप्तान आपके दिमाग में यही चलता रहता है कि विकेट कैसा होगा, टीम संयोजन क्या रहेगा। ऐसे में अपने पेशे से अलग जिंदगी का लुत्फ उठाना भी जरूरी होता है।

उन्होंने कहा,  इस स्तर पर सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं और इस बात को समझते हैं। इसलिये मुंबई लौटने के बाद सभी अभ्यास में जुट गए। यह तभी संभव है जब आप मानसिक रूप से तरोताजा हो और फिर अभ्यास को लेकर जोश जाग जाता है।

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या इस ब्रेक से भारत की लय टूट जायेगी, कोहली ने ना में जवाब दिया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, skipper, Virat Kohli, week-long break
OUTLOOK 07 December, 2016
Advertisement