Advertisement
05 January 2025

सिडनी टेस्ट में कोंस्टास के रवैए पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- 'उन्हें बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था'

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ आक्रामक व्यवहार करने के लिए आस्ट्रेलियाई युवा सैम कोंस्टास की आलोचना करते हुए कहा कि 19 वर्षीय को भारतीय कप्तान से बात करने का कोई अधिकार नहीं है।

मैच के पहले दिन खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के हटने के बाद टीम की अगुआई कर रहे तेज गेंदबाज बुमराह ने जब उस्मान ख्वाजा को आउट किया तो कोंस्टास को बुमराह के साथ काफी बातचीत करते हुए देखा गया।

रविवार को यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीतकर श्रृंखला 3-1 से जीत ली।

Advertisement

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब गंभीर से कोंस्टास की हरकतों पर भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामक प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह कड़ा खेल है जिसे कड़े खिलाड़ी खेलते हैं। आप इतने नरम या सरल नहीं हो सकते। मुझे नहीं लगता कि इसमें डराने वाली कोई बात थी।"

उन्होंने कहा, "जब उस्मान ख्वाजा समय बर्बाद कर रहे थे, तब उन्हें जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था। जसप्रीत बुमराह से जुड़ने का उन्हें कोई अधिकार और अधिकार नहीं था। यह अंपायर का काम था।"

बहरहाल, गंभीर ने आक्रामक सलामी बल्लेबाज को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वह इस अनुभव से सीखेंगे। कोंस्टास ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट में एक तेजतर्रार अर्धशतक के साथ अपना डेब्यू किया।

उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में हर दिन सुधार करना होता है और कभी-कभी आप मैदान पर जाकर पहली गेंद से ही लगातार रन नहीं बना सकते। आपको लाल गेंद वाले क्रिकेट का भी सम्मान करना होगा और उम्मीद है कि वह अपने अनुभवों से सीखेंगे।"

उन्होंने कहा, "और जब आप भारत जैसे उच्च गुणवत्ता वाले आक्रमण के खिलाफ खेल रहे हैं, तो यह उनके लिए आगे बढ़ने के लिए एक बड़ी सीख होगी। मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ वह इतिहास है। मुझे नहीं लगता कि हमें इसके बारे में बहुत बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि ये घटनाएं केवल इसी शहर में होती हैं, ऐसा पहले भी हो चुका है।"

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jasprit Bumrah, sam konstas, gautam Gambhir
OUTLOOK 05 January, 2025
Advertisement