Advertisement
25 April 2018

दिल्ली डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन के चलते गंभीर ने छोड़ी कप्तानी

ANI

गौतम गंभीर ने बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन के कारण गंभीर ने यह फैसला ‌किया है। गंभीर की जगह अब श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने कहा, ‘यह मेरा अपना फैसला था। मैं टीम को बेहतर योगदान नहीं दे पाया। बतौर कप्तान मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।‘

आईपीएल-11 के अब तक खेले गए छह मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और वह अंकतालिका में सबसे नीचे है। गंभीर का बल्‍ला भी इस बार खामोश रहा है और वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। छह मैचों में गंभीर 85 रन बना पाए और केवल एक अर्धशतक लगा पाए, जो उन्‍होंने पंजाब के खिलाफ बनाया था। बाकी के मैचों में गंभीर 15, 8, 3 और 4 रन ही बना पाए।

Advertisement

गौतम गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और  2010 में दिल्ली टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे। 2008 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने 534 रन बनाए थे। दिल्ली डेयरडेविल्स से पहले गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ थे। उनके नेतृत्‍व में ही कोलकाता दो बार आईपीएल की चैंपियन बनी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gautam Gambhir, delhi daredevils, steps down, performance
OUTLOOK 25 April, 2018
Advertisement