Advertisement
26 June 2019

क्रिस गेल ने बदला मन अब भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे संन्यास

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रीस गेल भारत के खिलाफ अगस्त-सितंबर में होने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फिलहाल, गेल अपनी टीम (वेस्टइंडीज) की तरफ से वर्ल्ड कप 2019 में खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की हालत वर्ल्ड कप 2019 में कुछ खास नहीं है। क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद वेस्टइंडीज ने छह मुकाबले में सिर्फ एक मैच जीता है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है जबकि चार मैच हारे हैं। इस तरह वेस्टइंडीज के छह मैचों में सिर्फ तीन अंक हैं। इस तरह वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल है। 

पहले विश्व कप के बाद था संन्यास लेने का विचार

गेल ने पिछले महीने ने कहा था कि मौजूदा विश्व कप के बाद वह संन्यास ले लेंगे, लेकिन मैनचेस्टर मेंभारत के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने मन बदल लिया है। गेल ने कहा कि अभी यह खत्म नहीं हुआ है। अभी मुझे कुछ और मैच खेलने हैं। शायद एक सीरीज और खेल सकता हूं। कौन जानता है, क्या पता ऐसा हो जाए। मेरी योजना विश्व कप के बाद की थी। मैं भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेल सकता हूं और शायद मैं निश्चित रूप से भारत के खिलाफ वनडे भी खेलूंगा। मैं टी20 नहीं खेलूंगा। विश्व कप के बाद मेरी यही योजना है।

Advertisement

मैनेजर ने भी की पुष्टी

वेस्ट इंडीज के मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने बाद में पुष्टि की कि गेल राष्ट्रीय टीम के लिए अंतिम सीरीज भारत के खिलाफ खेलेंगे। स्पूनर ने कहा कि हां, क्रिस अपनी अंतिम सीरीज भारत के खिलाफ खेलेंगे।

ऐसा रहेगा भारतीय टीम को दौरा

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी। पहला टेस्ट 22 और दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से शुरू होगा। इससे पहले टीम इंडिया विंडीज दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला तीन अगस्त को खेला जाएगा।

उनके करिअर पर एक नजर

11 सितंबर 1999 को वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बाए हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 295 वन-डे और 58 टी-20 मैचे खेले हैं। गेल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतकों की मदद से 10345 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्नाधिक स्कोर 215 रन है। वहीं, 16 मार्च 2000 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेल ने टेस्ट में 15 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 7214 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 333 का है। बता दें कि गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

इसके अलावा आईपीएल में भी गेल का शानदार प्रदर्शन रहा है। वह किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य खिलाड़ी हैं। उनके नाम आईपीएल सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gayle, retirement, home series, August
OUTLOOK 26 June, 2019
Advertisement