Advertisement
11 August 2016

हनीफ मोहम्मद की रूकी धड़कन को वापस लाये डॉक्टर

गूगल

इस चमत्कारिक घटना में हनीफ के बेटे शोएब मुहम्मद ने अस्पताल से कई टेलीविजन चैनलों को बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने फिर से घोषणा की कि उनका निधन नहीं हुआ और वह जीवित हैं। हनीफ को कई बीमारियों से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे। शोएब ने कहा,  उनके दिल की धड़कन छह मिनट के लिए रूक गयी थीं लेकिन डॉक्टर उन्हें ठीक करने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, अल्लाह ने उन्हें दूसरा मौका दिया है और मुझे लगता है कि यह उनके लाखों प्रशंसकों एवं समर्थकों की दुआओं का असर है। उन्होंने रोते-रोते कहा कि वह अस्पताल जा रहे थे जब एक रिश्तेदार ने उन्हें उनके पिता के निधन की जानकारी दी। शोएब ने कहा,  मैं घबरा गया और रोना शुरू कर दिया लेकिन जब मैं अस्पताल पहुंचा तो मुझे बताया गया कि उनकी दिल की धड़कन छह मिनट के लिए रूक गयी थी लेकिन डॉक्टर उन्हें ठीक करने में सफल रहे। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, हनीफ मोहम्मद जीवित हैं और सांस की तकलीफ होने के कारण दो हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से उन्हें हरसंभव इलाज मुहैया कराया जा रहा है। यह 81 साल का पूर्व क्रिकेटर 30 जुलाई से वेंटिलेंटर पर है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रवक्ता ने कहा, वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं और फेफड़े के कैंसर के कारण शुरू हुई तकलीफों के इलाज के लिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। हनीफ उस पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे जिसने पहली बार 1954-55 में भारत का दौरा किया था। उन्होंने 55 टेस्ट मैच खेले थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1957-58 में 337 रन की यादगार पारी खेली थी।

Advertisement

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hanif Muhammad, हनीफ मोहम्मद
OUTLOOK 11 August, 2016
Advertisement