Advertisement
16 September 2017

हरमनप्रीत, पूनम ने बीसीसीआई की महिला क्रिकेट के लिए योजना का स्वागत किया

हरमनप्रीत कौर (बाएं), पूनम राउत (दाएं), FILE PHOTO.

भारत में महिला क्रिकेट को लेकर बदलते माहौल पर भारतीय टीम की दो खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।

शीर्ष महिला क्रिकेटरों पूनम राउत और हरमनप्रीत कौर ने आज बीसीसीआई की महिला क्रिकेट के लिए योजना का स्वागत किया है, जिसमें भारत ए सीरीज शुरू करने तथा और अधिक घरेलू मुकाबलों को शामिल करने की बात चल रही है।

हरमनप्रीत ने यहां कहा, ‘‘पहले महिलाओं के लिये इतने घरेलू मैच नहीं होते थे लेकिन इस वर्ष बीसीसीआई इस पर काम कर रहा है और हमें अच्छे स्तर के और अधिक मैच खेलने को मिलेंगे।’’ साल के शुरू में आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाली हरमनप्रीत ने यहां महिलाओं के लिये पूनम राउत की खेल अकादमी लांच के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

Advertisement

पूनम ने भी उनके विचारों से सहमति जताते हुए कहा, ‘‘निश्चित रूप से बीसीसीआई का महिलाओं के भारत ए दौरे के संबंध में शुरूआत करने की योजना अच्छी है। ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को आगे आना चाहिए। हमें काफी कम सीरीज खेलने को मिलती हैं, लेकिन अब काफी प्रतिभा देखने को मिल रही है और जब वे भारत ए के लिए खेलेंगी तो उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। ’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: harmanpreet kaur, poonam raut, bcci, women cricket
OUTLOOK 16 September, 2017
Advertisement