Advertisement
17 November 2015

डीडीसीए को हाईकोर्ट की दो टूक, एक करोड़ जमा करो फिर होगा टेस्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट की मेजबानी को लेकर डीडीसीए में गतिरोध पहले की तरह बना हुआ है क्योंकि राज्य सरकार के कर विभाग ने तीन से सात दिसंबर के बीच होने वाले मैच के लिए अभी तक मंजूरी नहीं दी है। डीडीसीए को मैच आयोजन की मंजूरी हासिल करने के लिये 24 करोड़ 45 लाख रूपये का मनोरंजन कर का भुगतान करना है।

डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान और कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने इस मुद्दे को लेकर कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की।    मनचंदा ने कहा, ‘ मैं और चेतन चौहान कल मुख्यमंत्री से मिले और हमने उन्हें बताया कि मनोरंजन कर बहुत अधिक लगाया गया है। केजरीवाल ने हमें संबंधित कर आयुक्त संजय कुमार से संपर्क करने के लिए कहा।’

उन्होंने कहा, ‘ जब हम कर आयुक्त से मिले तो उन्होंने अपील दायर करने को कहा। छूट पर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन उन्होंने कहा कि वह कर राशि को अलग करके एक पत्रा जारी करेंगे। जिसका मतलब था कि टेस्ट समाप्त होने के बाद मामला सुलभुााया जाएगा। हमें आयुक्त कुमार के कार्यालय में चार बजे पहुंचने के लिये कहा गया। जब हम वहां पहुंचे तो कुमार ने हमसे कहा कि वह देर शाम उनसे मिलें।’ डीडीसीए अगर समय सीमा के भीतर स्वीकृति हासिल करने में नाकाम रहा है तो बीसीसीआई ने तीन दिसंबर से शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट के लिए पुणे को विकल्प के तौर पर रखा है।

Advertisement

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट उस दिन सौंपी गई है जब तीन दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों से सभी तरह की स्वीकृति हासिल करने के लिए बीसीसीआई की डीडीसीए को दी गई समय सीमा समाप्त हो रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार जांच समिति ने शहर में क्रिकेट प्रशासन को चलाने के लिए क्रिकेटरों की पेशेवर संस्था की नियुक्ति की सिफारिश की है और कहा है कि डीडीसीए में वित्तीय धोखाधड़ी सहित अन्य कथित अनियमितताओं की जांच के लिए जांच आयोग का गठन किया जाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव चेतन सांघी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने साथ ही क्रिकेट प्रशासन को सूचना का अधिकार कानून के अंतर्गत लाने की सिफारिश की है जिससे कि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। पैनल का मानना है कि उसकी रिपोर्ट आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति को सौंपी जानी चाहिए। लोढ़ा समिति फिलहाल बीसीसीआई की कार्यशैली में सुधार के लिए सुझाव तैयार करने पर काम कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: DDCA, High Court, Entertainment Tax, Delhi Govt., चेतन चौहान, रविंदर मनचंदा, चेतन सांघी
OUTLOOK 17 November, 2015
Advertisement