Advertisement
05 August 2016

हेराथ की हैट्रिक के बाद श्रीलंका सीरीज में जीत की ओर

विकेट लेने के बाद खुशी जाहिर करते रंगना हेराथ। PTI

डेविड वार्नर 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने खाता नहीं खोला है। मेहमान टीम को गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन दिन के अंदर शर्मनाक हार से बचने के लिये कल कड़ी मशक्कत करनी होगी। हालांकि मिशेल स्टार्क के छह विकेट की बदौलत आस्टेलिया ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 237 रन ही बनाने दिये। लेकिन आस्टेलियाई टीम दिन के पहले सत्र में पहली पारी में महज 106 रन पर सिमट गयी थी। यह श्रीलंका के खिलाफ 28 टेस्ट में आस्टेलिया का न्यूनतम स्कोर है। श्रीलंका ने पालेकेले में पहला टेस्ट अपने नाम किया था। गाले में जीत से श्रीलंकाई टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर लेगी। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच कोलंबो में 13 अगस्त से शुरू होगा। श्रीलंका के लिये 38 वर्षीय हेराथ स्टार गेंदबाज रहे, वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज हैं। आस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन हेराथ और उनके साथी स्पिन गेंदबाज दिलरूवान परेरा के सामने सुबह के पूरे सत्र के दौरान जूझते रहे। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर आठ विकेट चटकाये। हेराथ ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के रूप में पहला विकेट चटकाया था लेकिन पारी के सातवें ओवर में उन्होंने एडम वोजेस, पीटर नेविल और स्टार्क को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक बनायी। केवल मिशेल स्टार्क ही थोड़ी मशक्कत कर सके और 27 रन पर आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे। इसके बाद मेहमान टीम ने श्रीलंका को दूसरी पारी में शुरूआती झटके दिये। तेज गेंदबाज स्टार्क ने 50 रन देकर छह विकेट हासिल किये लेकिन फिर भी श्रीलंकाई टीम बड़ा लक्ष्य देने में सफल रही। दिलरूवान परेरा 64 रन बनाकर श्रीलंका के लिये शीर्ष स्कोरर रहे, उन्हें कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक के बाद 47 रन की पारी खेली। दुनिया की नंबर एक आस्ट्रेलियाई टीम ने मौजूदा सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ केवल एक ही टेस्ट मैच गंवाया है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australia, Sri Lanka, Rangana Herath, hat-trick, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, रंगना हेराथ, हैट्रिक
OUTLOOK 05 August, 2016
Advertisement