Advertisement
07 November 2020

फाइनल के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद-दिल्ली, विराट कोहली का सपना फिर टूटा

बीसीसीआई

अनुभवी केन विलियम्सन की नाबाद 50 रन की बेशकीमती अर्धशतकीय पारी और आलराउंडर जैसन होल्डर (25 रन पर तीन विकेट और नाबाद 24) के जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के एलिमिनेटर में शुक्रवार को छह विकेट से हराकर क्वालीफायर दो में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला आठ नवम्बर को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

हैदराबाद ने बेंगलुरु को 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन के स्कोर पर रोका और कुछ नाजुक क्षणों से गुजरते हुए 19.4 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली। इस हार के साथ ही विराट कोहली की बेंगलुरु टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी और विराट का लगातार आठवें साल अपनी कप्तानी में खिताब से हाथ खाली रह गया।

हैदराबाद का आठ नवम्बर को अबु धाबी में ही होने वाले दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला होगा और इस मुकाबले की विजेता टीम 10 नवम्बर को फाइनल में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फाइनल, भिड़ेंगे, हैदराबाद-दिल्ली, विराट कोहली, सपना फिर टूटा, Hyderabad-Delhi, finals, Virat Kohli, dream, broken again
OUTLOOK 07 November, 2020
Advertisement