Advertisement
09 July 2019

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: अब आज खेला जाएगा बचा मैच, बारिश ने धोया पहले दिन का खेल

File Photo

मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन 47वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रूक गया। बारिश के आने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 211-5 रन बना लिए। इसके बाद एक-दो बार बारिश जरूर बंद हुई लेकिन दोबारा शुरू हो गई। इसे देखते हुए अब बचा मैच आज खेला जाएगा।

इससे पहले केन विलियम्सन 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विलियम्सन ने 79 गेंदों में अपने वनडे करिअर का 39वां अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन ने 19वां रन लेते ही एक विशेष उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह विश्‍व कप के एक संस्करण में 500 या इससे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे कीवी बल्‍लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मार्टिन गुप्टिल ने 2015 विश्‍व कप में 547 रन बनाए थे।

वनडे क्रिकेट के ओवरऑल आंकड़ों के लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच कुल 106 मैच खेले गए हैं। इनमें से 55 में भारत और 45 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। 5 मुकाबलों में परिणाम नहीं निकला। वर्ल्ड कप में 2003 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। यहां हम आपको इस सेमीफाइनल में उतरने वाली दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Advertisement

कुलदीप की जगह चहल की वापसी

टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। वहीं, पिछले मैच में टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने अपनी जगह बरकरार रखी है। वॉर्म अप मैच में रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के सामने तब अच्छा प्रदर्शन किया था जब बाकी बल्लेबाज परेशान हो रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के आखिरी लीग मैच में भी जडेजा ने सबको प्रभावित किया। उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का तो मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अच्छे हाथ दिखाए। मोहम्मद शमी एक मैच के आराम के बाद अब वापसी कर रहे हैं। 

टीम इंडिया की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ICC Cricket world cup 2019, semifinal 1, india vs new zealand, records
OUTLOOK 09 July, 2019
Advertisement