Advertisement
02 September 2015

इशांत, पुजारा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल

पुजारा आस्ट्रेलियाई दौरे में लचर प्रदर्शन के कारण आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में इस साल के शुरू में शीर्ष 20 से बाहर हो गए थे लेकिन कोलंबो टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद शतकीय पारी खेलने से वह आठ महीने बाद फिर से चोटी के 20 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। भारत ने यह टेस्ट मैच 117 रन से जीतकर श्रृंखला 2-। से अपने नाम की थी।

पुजारा फरवरी 2014 में अपनी सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंचे थे। इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने कोलंबो टेस्ट की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर नाबाद 145 रन बना और इस तरह से शुरू से आखिर तक आउट नहीं होने वाले चौथे भारतीय ओपनर बने थे। इस प्रदर्शन के कारण पुजारा चार पायदान चढ़कर 20वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। पुजारा भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं जो शीर्ष 20 में शामिल हैं। कप्तान विराट कोहली एक पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गए हैं और इस तरह से भारत का कोई भी बल्लेबाज शीर्ष दस में शामिल नहीं है।

पुजारा को छोड़कर सिंहलीज स्पोट्र्स क्लब में खेले गए टेस्ट मैच में शीर्ष और मध्यक्रम का कोई अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया। रोहित शर्मा दो पायदान ऊपर 48वें स्थान पर पहुंच गए जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन पांच पायदान ऊपर 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अमित मिश्रा, जिन्होंने पहली पारी में 59 रन बनाये और इस बीच पुजारा के साथ आठवें विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी की, ने 56 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह 91वें स्थान पर पहुंच गए हैं।श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए यह टेस्ट मैच निराशा से भरा रहा। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने दूसरी पारी में 110 रन बनाए जो उनके करियर का सातवां शतक हैं। इसके दम पर उन्होंने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। उनके अब चौथे स्थान पर काबिज हाशिम अमला से केवल 11 अंक कम हैं।

Advertisement

इस बीच गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में बहुत बदलाव नहीं आया है लेकिन इस टेस्ट में अपना 200वां विकेट लेने वाले इशांत शर्मा तीन पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैच में 86 रन देकर आठ विकेट लिए। अमित मिश्रा ने मैच में 72 रन देकर तीन विकेट लिए और इससे वह दो पायदान ऊपर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उमेश यादव भी दो पायदान उपर 42वें स्थान पर काबिज हो गये हैं। रविचंद्रन अश्विन (आठवें) शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं।

श्रीलंका के धम्मिका प्रसाद (तीन पायदान ऊपर 22वें), नुवान प्रदीप (12 पायदान ऊपर 57वें) और मैथ्यूज  (दो पायदान ऊपर 71वें) ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cheteshwar Pujara, Ishant Sharma, Rohit Sharma, आर.अश्विन, अमित मिश्रा, विराट कोहली
OUTLOOK 02 September, 2015
Advertisement