Advertisement
23 July 2017

ICC महिला विश्व कप में भारत की टीम हारी, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर की हौसलाअफजाई

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया।

लार्ड्स में खेले गए इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। 

Advertisement

इसके जवाब में उतरी भारत की टीम 48.4 ओवर में 219 रन ही बना सकी। 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूनम रावत ने बनाए। उन्होंने 115 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, वहीं हरमनप्रीत कौर ने अर्ध शतक लगाते हुए 80 गेंदों में 51 रन बनाए। इन दोनों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत ये मैच नहीं बचा सका।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''हमारी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हमें उन पर गर्व हैं।''

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: icc, world cup, india, england
OUTLOOK 23 July, 2017
Advertisement