ICC महिला विश्व कप में भारत की टीम हारी, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर की हौसलाअफजाई
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया।
लार्ड्स में खेले गए इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे।
इसके जवाब में उतरी भारत की टीम 48.4 ओवर में 219 रन ही बना सकी।
#FLASH England win ICC Women's World Cup 2017, beat India by 9 runs at the Lord's. #WWC17 #IndvsEng pic.twitter.com/F3xqBANqDl
— ANI (@ANI_news) July 23, 2017
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूनम रावत ने बनाए। उन्होंने 115 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, वहीं हरमनप्रीत कौर ने अर्ध शतक लगाते हुए 80 गेंदों में 51 रन बनाए। इन दोनों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत ये मैच नहीं बचा सका।
She (Punam Raut) performed well. Feeling proud but I am sad about the defeat: Father of cricketer Punam Raut #WWC17Final #INDvENG pic.twitter.com/TcsrnVHDXA
— ANI (@ANI_news) July 23, 2017
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''हमारी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हमें उन पर गर्व हैं।''
Our women cricketers gave their best today. They have shown remarkable tenacity & skill through the World Cup. Proud of the team! @BCCIWomen
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2017