Advertisement
12 April 2017

बीसीसीआई के साथ आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

गूगल

आईसीसी कार्यसमूह के सदस्य नजमुल ने सीओए प्रमुख विनोद राय से बुधवार को मुलाकात की।

उन्होंने बैठक के बाद कहा , हर कोई बीच का रास्ता तलाशने और हल निकालने की कोशिश कर रहा है। हम नहीं चाहते कि कोई सदस्य देश आहत हो। खासकर भारत ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। भारत कमजोर होगा तो हम भी कमजोर हो जायेंगे।

उन्होंने हालांकि कहा कि बीसीबी आईसीसी के राजस्व के न्यायपूर्ण वितरण का पक्षधर है। उन्होंने कहा , मैं उस फैसले में शामिल था जब एन. श्रीनिवासन प्रमुख थे और बिग थ्री फैसले पर मुहर लगी थी। मेरा मानना है कि राजस्व का न्यायपूर्ण वितरण होना चाहिये लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप भारत का हिस्सा छीन लें। हम ऐसा नहीं चाहते।

Advertisement

बीसीबी प्रमुख ने कहा कि वित्तीय संकट झेल रहे सदस्य देशों की मदद करने की जरूरत है।

आईसीसी के संचालन ढांचे में प्रस्तावित बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि अलग-अलग सदस्य देशों के अलग अलग मसले हैं। उन्होंने कहा , हम सभी ढांचे को लेकर एकमत नहीं थे। कई मसलों पर दूसरे राजी नहीं होंगे। यही वजह है कि इसे आईसीसी बोर्ड की बैठक में रखा गया है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bangladesh Cricket Board, Nazmul Hasan Papon, ICC, BCCI, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी, बीसीसीआई
OUTLOOK 12 April, 2017
Advertisement