Advertisement
06 March 2021

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत: अश्विन-अक्षर के सामने नतमस्तक हुआ इंग्लैंड, सीरीज 3-1 से टीम इंडिया के नाम

BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज को तीन-एक से अपने नाम कर लिया है। वहीं, इस जीत के बाद आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत पहुंच गया है। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका अश्विन और अक्षर पटेल ने निभाई है। सबसे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में खेलते हुए 365 रन बनाए और इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। भारतीय टीन ने पहली पारी में 160 रन की बढ़त बनाई है। इंग्लैंड को भारत ने 25 रन से हरा दिया है।

ये भी पढ़ें: इंडिया vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, तीसरा दिन: शतक नहीं बन पाएं सुंदर, ईशांत और सिराज 4 रन का भी नहीं दे पाए साथ

इसे क्लिक करें: पूरे स्कोरबोर्ड को यहां पढ़ें... 

Advertisement

टीम इंडिया को ये अहम जीत दिलाने में और सीरीज भारत के नाम करने में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे अधिक 345 रन बनाने वाले इंडियन प्लेयर रहें। दूसरे नंबर पर पंत रहें जिन्होंने 270 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 161 रन की शतकीय पारी और ऋषभ पंत ने 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है।

अश्विन और अक्षर पटेल ने 5-5 विकेट लेकर इंग्लैंड को अपने सामने नतमस्तक कर दिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर ने डॉम सिबली, बेन फोक्स, बेन स्टोक्स, ओली पोप और डॉम बेस को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं, अश्विन ने भी इंग्लैंड के कैप्टन जो रूट, जैक क्राउली, डैन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो और जैक लीच के विकेट झटक इंग्लैड को धरासाई कर दिया।

चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार पारी खेलते हुए भारत की ओर से ऋषभ पंत ने शत जड़ा। वहीं, वाशिंगटन सुंदर 96 रन के साथ शतक बनाने से चुक गएं। दरअसल, अक्षर पटेल 43 रन बनाकर आउट हो गए। तब तक सुंदर 96 रन बनाकर शतक से चार रन दूर थे। लेकिन, ईशांत शर्मा और मो. सिराज आए और चले गए। दोनों ने शून्य रन पर अपनी विकेट गंवा दी। जिसकी वजह से सुंदर को साथ नहीं मिला और टीम इंडिया सिमट गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IND Vs ENG, 4th Test, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Qualify For WTC Final, Highlights
OUTLOOK 06 March, 2021
Advertisement