IND vs ENG: अहमदाबाद टेस्ट में ऋषभ पंत का ताबड़तोड़ शतक, भारत ने बनाए सात विकेट पर 294, 89 रन की बढ़त
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच का दूसरा दिन ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के नाम रहा। पंत के तीसरे शतक और सुंदर के नाबाद अर्धशतक के बूते भारत ने 89 रन की बढ़त ले ली। भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 294/7 रन बनाए। इससे पहले गुरुवार को खेल के पहले दिन इंग्लिश टीम 205 रन पर सिमट गई थी।
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शतक जड़ा है। पंत ने अपना अर्धशतक 88 गेंदों में लगाया था लेकिन उसके बाद उन्होंने महज 115 गेंदों में शतक पूरा किया। हालांकि पंत की ये पारी 101 रन पर ही खत्म हो गई। एंडरसन की गेंद पर आक्रामक शॉट खेलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उनका कैच लपका।
ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक लगाने के बाद बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स की जमकर धुनाई की। उन्होंने पहले स्टोक्स को ताबड़तोड़ चौके लगाए और उसके बाद नई गेंद मिलते ही वो एंडरसन पर टूट पड़े। 89 रन के स्कोर पर तो उन्होंने एंडरसन को रिवर्स लैप शॉट लगाया, जिसे देख सभी दंग रह गए। इसके बाद 94 रन के स्कोर पर पंत ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया।