IND vs ENG, T-20: भारत की धमाकेदार वापसी, दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
भारत ने दूसरा टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। इंडिया ने 165 रन के लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 164 रनों पर रोक दिया। भारत को जीत के लिए 165 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंद में 73 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने 32 गेंद में 56 रन बनाए। इंडिया ने पिछले मैच की हार का बदला लेते हुए पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस पारी के साथ ही कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। पिछली कई पारियों से उनका बल्ला शांत था।
ईशान किशन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने शानदार शॉट लगाए। उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए। पंत ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े। उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की।
ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है। उन्होंने अपने पहले ही टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला। वह 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए।
इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं, स्टोक्स ने 24, मॉर्गन ने 28, मलान ने 24 और बेयरस्टो ने 20 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से सुंदर और शार्दुल सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2-2 विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार और चहल ने 1-1 विकेट लिए।