Advertisement
17 June 2017

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइऩल में भिड़ने के लिए भारत व पाक की टीमें तैयार

google

1985 में आस्ट्रेलिया में खेले गए बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत व पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत एक दूसरे के साथ खेलकर की और फाइनल में भिड़े।  इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजय पताका फहराई थी। तब सुनील गवास्कर की कप्तानीमें भारत ने जावेद मियांदाद की पाकिस्तानी टीम को फाइनल में आठ विकेट से हराया था और इस ट्राफी पर कब्जा किया था। 

चैंपियन ट्राफी-2017में भी भारत ने पाकिस्तानको 124 रनों की शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की। अब देखना है कि विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीत पाती है या नहीं और क्या अपना 32 साल पुराना इतिहास दोहरा पाएगी। 2015 वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मुकाबले में भी भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे लेकिन फाइनल आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के बीच हुआ था।  उधर, दोनों टीमों की ओर से दबाव बनाने के लिए बयानबाजी भी तेज हो गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: icc champion trophy, final, bharat-pak, आईसीसी चैंपियंस ट्राफी, फाइऩल, भारत-पाक
OUTLOOK 17 June, 2017
Advertisement