Advertisement
24 September 2025

भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया, एशिया कप फाइनल में जगह पक्की

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 जबकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारत की पारी की शुरुआत तेज़ रही। पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 72 रन बने और ऐसा लगा कि स्कोर 180–190 तक जाएगा। लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरते रहे और रनगति धीमी हो गई। 

पारी के दौरान सबसे बड़ी चमक अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 37 गेंदों में 75 रन ठोके और एक बार फिर अपनी फॉर्म साबित की। हार्दिक पांड्या ने 38 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे पाए। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने दो अहम विकेट लिए।

अब गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा कि फाइनल में भारत का सामना किससे होगा। हालांकि हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि खिताबी जंग एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच देखने को मिल सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs Bangladesh, asia cup 2025, asia cup final, india beat Bangladesh
OUTLOOK 24 September, 2025
Advertisement