Advertisement
26 February 2021

भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से पीटा, अकेले अक्षर ने कर दी रिकॉर्ड की बौछार

भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया। भारत की जीत के नायक स्पिनर अक्षर पटेल रहे। इस मैच में 11 विकेट लेने वाले अक्षर को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसी के साथ अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

बता दें कि अक्षर पटेल ने मैच की पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। पटेल से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था। कमिंस ने ब्रिस्बेन में श्रीलंका 62 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। जबकि वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 174 रन देकर 10 विकेट झटक चुके हैं।

इसके अलावा अक्षर पटेल इंग्लैंड के विरुद्ध दोनों पारियों में 5 विकेट लेने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन, रविचंद्रन अश्विन ने भी ये कमाल किया है। अक्षर पटेल महज दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी ने भी ये इतिहास रचा था।

Advertisement

खास बात ये है कि अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में वो 18 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। इस मैच में अक्षर पटेल ने सात विकेट चटकाए थे। पहली पारी में उन्होंने 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे।

अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल का औसत महज 9.44 है। उनका स्ट्राइक रेट 25.8 है। वो विश्व क्रिकेट में सबसे अच्छी गेंदबाजी औसत और स्ट्राइक रेट के साथ विकेट (15 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ) लेने वाले बॉलर बन गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत इंग्लैंड टेस्ट, क्रिकेट, अक्षर पटेल, India England Test, cricket, Akshar Patel, India beat England, Axar patel
OUTLOOK 26 February, 2021
Advertisement