Advertisement
15 July 2015

जाधव और पांडे की मदद से भारत ले किया क्लीन स्वीप

गूगल

जाधव ने मनीष पांडे (77) के साथ पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी करके भारत को 270 रन के पार पहुंचाया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 42 . 4 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई। चामू चिभाभा ने 82 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।

इस श्रृंखला में मेजबान टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज चिभाभा ने 109 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए। जिम्बाब्वे ने हालांकि छठे ही ओवर में हैमिल्टन मसाकाजा (7) का विकेट गंवा दिया जो मोहित शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। चिभाभा और रेगिस चकाब्वा (27) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। चकाब्वा को अक्षर पटेल ने 23वें ओवर में आउट किया जबकि कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को अनियमित स्पिनर मुरली विजय ने पवेलियन भेजा।

विकेटकीपर रिचमंड मुत्तुमबामी (22) के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट किया। बिन्नी ने 55 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहित,  अक्षर और हरभजन सिंह को दो दो विकेट मिले। इससे पहले एक समय पर भारत के चार विकेट 82 रन पर गिर गए थे लेकिन जाधव और पांडे ने मिलकर पारी को संभाला। स्टुअर्ट बिन्नी (18)  ने छठे विकेट के लिए जाधव के साथ 50 रन की नाबाद साझेदारी की। पांडे ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना करके चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि जाधव ने 87 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। इन दोनों के अलावा रॉबिन उथप्पा (31) ने भी उपयोगी पारी खेली।

Advertisement

बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (15) और मुरली विजय (13) सस्ते में आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज नेविले मेडजिवा ने दो अहम विकेट लिए जिससे आठवें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। उनके अलावा चामू चिभाभा, हैमिल्टन मसाकाजा और प्रोस्पर उत्सेया ने एक-एक विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में काफी दिक्कतें आई। उथप्पा ने काफी कोशिश की लेकिन रन गति तेज नहीं कर सके। उन्होंने 44 गेंद में 31 रन बनाए। मनोज तिवारी (10) एक बार फिर नाकाम रहे। पांडे और जाधव ने हालांकि पारी को संभाला और कुछ आकर्षक शाट्स लगाए। दूसरी ओर जिम्बाब्वे के क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच छोड़े। जाधव को तीन जीवनदान मिले। पांडे के आउट होने के बाद बिन्नी ने जाधव का बखूबी साथ देते हुए आठ गेंद में 18 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खेल, भारत, जिम्बाब्वे, एकदिवसीय, जीत, क्लीन स्वीप, Sport, India, Zimbabwe, ODI, wins, Clean Sweep
OUTLOOK 15 July, 2015
Advertisement