Advertisement
04 January 2019

सिडनी टेस्ट में भारत मजबूत, पुजारा-पंत ने दिखाया दमदार खेल

सिडनी में अपने बल्लेबाजों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। यह उसका ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है। मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा रनों पर 5 पर नाबाद पविलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर भारत से अभी 598 रन पीछे है।

आज के मैच का आकर्षण रहा ऋषभ पंत का शानदार शतक, उन्होंने 159 रन बनाये। साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी 81 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि चेतेश्वर पुजारा दोहरा शतक बनाने से चूक गए। आज मैच के दूसरे दिन भी पुजारा जमे रहे और 193 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

सुबह भारत ने अपने कल के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 303 रन से आगे खेलना शुरू किया था। चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159*) के रिकॉर्ड शतक और मयंक अग्रवाल (77) व रवींद्र जडेजा (81) की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी 167.2 ओवर में 622/7 के स्कोर पर घोषित की।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह पहला मौका है जब मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन पारियां घोषित की हो। इससे पहले उसने मेलबर्न में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तब भारत ने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

पुजारा के नाम कई रिकॉर्ड

पुजारा ने सरजमीं पर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। इससे पहले विदेशों में उनका उच्चतम स्कोर 153 रन था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (जोहानिसबर्ग, 2013) और श्रीलंका (गॉल, 2017) के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक श्रृंखला में 500 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2003-04 और विराट कोहली ने 2014-15 में यह कारनामा किया था। यही नहीं पुजारा इस श्रृंखला में 1200 से अधिक गेंदें खेल चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1203 गेंदें खेली थी लेकिन अब यह रिकार्ड पुजारा के नाम पर है।

एशिया के बाहर दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ

ऋषभ एशिया के बाहर दो बार शतक बनाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर हैं। उनसे पहले विजय मांजरेकर ने 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 118, 2002 में अजय रात्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 115*, 2016 में ऋद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रन बनाए थे। ऋषभ एशिया के बाहर टॉप भारतीय विकेटकीपर स्कोरर भी हैं।

भारत 2-1 से आगे

भारत ने श्रृंखला में 2-1 से अजेय बढ़त बना रखी है। उसने एडीलेड में पहला मैच 31 रन से और मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता था। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीत दर्ज की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: india, declared, first innings, 622-7, Australia, second day, fourth and final Test
OUTLOOK 04 January, 2019
Advertisement