Advertisement
23 October 2016

विराट कोहली के शतक से भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

गूगल

 इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद 154 रन बनाये तो धोनी ने 80 रनों की पारी खेली। भारत को जीत के लिए 286 रन बनाने थे जो उसने मात्र तीन विकेट खोकर बना लिए। हालांकि भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। प्रारंभिक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (5 रन) और रोहित शर्मा (13 रन) जल्द ही पैवेलियन लौट गए लेकिन कप्तान धोनी और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभाकर भारत की जीत निश्चित कर दी। धोनी 80 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले न्यूजीलैंड लाथम (61), नीशम (57) तथा हेनरी (39) की उपयोगी पारियों की बदौलत 285 रन बनाए। भारत की तरफ से उमेश यादव और केएम जाधव ने तीन-तीन विकेट लिए। अमित मिश्रा औऱ बुमराह को दो-दो विकेट मिले।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, New Zealand, विराट कोहली
OUTLOOK 23 October, 2016
Advertisement