Advertisement
23 February 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया; जीत के हीरो कोहली ने जड़ा 51वां शतक, सेमीफाइनल की दावेदारी हुई मजबूत

ANI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 25 में भारत ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह बना ली है अगर न्यूजीलैंड 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है। वहीं पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है।

भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा। इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला पूरा कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे। 242 रनों के लक्ष्य के साथ भारत ने 45 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 51वां शतक लगा दिया है। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट पहले ही सबसे आगे निकल चुके हैं और ये उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 82वा शतक है। विराट ने 111 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में केवल 7 चौके लगाए। विराट ने अपने वनडे करियर में 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में यह कुल छठी भिड़ंत थी। इससे पहले दोनों टीम कुल पांच बार आमने-सामने आई थीं, जिनमें से 3 बार पाकिस्तान और केवल 2 बार टीम इंडिया विजयी रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 23 February, 2025
Advertisement