Advertisement
20 March 2017

जुझारू आस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरा टेस्ट ड्रा कराया

BCCI

भारत के नौ विकेट पर 603 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरी पारी में उसने छह विकेट पर 204 रन बना लिये थे जब दोनों कप्तान ड्रा पर राजी हो गए।

आस्ट्रेलिया के लिये पीटर हैंडस्कांब और शॉन मार्श ने निर्णायक भूमिका निभाई। हैंडस्कांब 72 रन खेलकर नाबाद रहे जबकि मार्श ने 53 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 124 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को हार के खतरे से बचाया। इससे पहले कप्तान स्टीव स्मिथ (21) और मैट रेनशॉ (15) सस्ते में आउट हो गए थे।

भारत के लिये एक बार फिर रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 54 रन देकर चार विकेट लिये। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के लिये मोर्चा संभालने वाले हैंडस्कांब ने 200 गेंद खेलकर अपना विकेट नहीं गंवाया।

Advertisement

लंच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा खतरनाक दिख रहे थे लेकिन आस्ट्रेलिया ने आखिरी दो सत्र में धैर्य के साथ खेलकर हालात संभाल लिये।

अब श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है और चौथा टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा जो पहली बार किसी टेस्ट की मेजबानी करेगा।

दोनों टीमों के बीच मैदानी तनाव का नजारा यहां भी देखने को मिला। रेनशॉ और ईशांत के बीच तीखी बहस हो गई जिसके बाद ईशांत ने सलामी बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया।

चेतेश्वर पुजारा और रिधिमान साहा की मैराथन साझेदारी के दम पर कल भारत बढ़त लेता नजर आ रहा था लेकिन हैंडस्कांब और मार्श ने आज दबाव का बखूबी सामना करते हुए उम्दा पारियां खेली। अच्छी खासी तादाद में मैच देखने के लिये जमा दर्शकों में पूर्व कप्तान और रांची के लाड़ले महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल थे।

स्टार आफ स्पिनर आर अश्विन का खराब फार्म भारत के लिये चिंता का सबब है जिन्हें दोनों पारियों में एक-एक विकेट ही मिला। जडेजा ने पहली पारी में पांच और दूसरी में चार विकेट चटकाये।

इससे पहले भारत ने सुबह रेनशॉ और पहली पारी के शतकवीर स्मिथ के विकेट चार गेंद के भीतर ले लिये। पहले सत्र में आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 63 रन था। इसके बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट पर अंगद की तरह पैर जमा लिये और शतकीय साझेदारी की। इस बीच दूसरे सत्र के दौरान धोनी मैदान पर पहुंचे जो दिल्ली में विजय हजारे ट्राफी सेमीफाइनल खेलने के बाद यहां आये थे। उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया जबकि सुबह के सत्र में दो विकेट गिरे। मार्श और हैंडस्कांब ने संभलकर खेलते हुए भारत की जीत की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया। लंच से पहले आस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी गंवा दिये जब वह भारत के पहली पारी के स्कोर से 69 रन पीछे था। रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ का कीमती विकेट लिया। तेज गेंदबाजों को नाकाम होते देख विराट कोहली ने लंच के बाद 11वें ओवर में जडेजा को फिर गेंद सौंपी। भारत ने 50वें से 53वें ओवर के बीच लगातार मैडन डाले लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इससे बेपरवाह दिखे क्योंकि उनका लक्ष्य विकेट बचाना था।

भारत ने 47वें ओवर में हैंडस्कांब के खिलाफ रिव्यू का इस्तेमाल किया जब ऐसा लगा कि करूण नायर ने शार्ट लेग पर उनका कैच लपक लिया है हालांकि अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया।

सुबह डेढ घंटे तक स्मिथ और सलामी बल्लेबाज मेट रेनशॉ ने धीमा खेला। भारत ने इसके बाद दो लगातार झटके दिये। जडेजा ने स्मिथ (21) को पवेलियन भेजा और ईशांत शर्मा ने 29वें ओवर में सफलता दिलाई। स्मिथ जडेजा की गेंद को भांप नहीं सके और अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं शर्मा ने रेनशॉ को पवेलियन लौटाया।

साइट स्क्रीन के इर्द गिर्द कुछ गतिविधियां देख रेनशॉ ने बल्लेबाजी क्रीज छोड़ दी जिससे खफा ईशांत ने फालो थ्रू में गेंद उनकी ओर फेंक दी। गेंद उनसे दूर गिरी लेकिन इसके बाद दोनों के बीच छींटाकशी देखी गई। स्टीव स्मिथ भी बीच में कूद पड़े जिसे देखकर अंपायर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से हालात को काबू करने की जिम्मेदारी सौंपी।

शर्मा ने इसके बाद रेनशॉ को बाउंसर डाले जिससे वह दबाव में दिखे। उन्होंने फुल लैंग्थ गेंद पर बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian bowlers, thwarted, Australia, draw, third cricket Test
OUTLOOK 20 March, 2017
Advertisement