Advertisement
21 January 2017

भारत की नजरें इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर

फाइल फोटो-पीटीआई

इंग्लैंड की टीम अभी तक इस दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। टेस्ट श्रृंखला में सफाये के बाद दोनों वनडे मैच भी वह हार गई। कटक में दूसरे वनडे में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई जोड़ी ने भारत को 15 रन से जीत दिलाई। ईयोन मोर्गन की टीम ने कटक में 382 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए और पुणे में 351 रन बनाने के बाद जीत की दहलीज के पास पहुंचकर घुटने टेके।

मोर्गन ने कटक में 81 गेंद में 102 रन बनाये और लग रहा था कि उनकी पारी युवराज और धोनी की 256 रन की रिकार्ड साझेदारी पर भारी पड़ जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अभी तक भारत के लिये श्रृंखला की खोज केदार जाधव रहे हैं जिन्होंने पुणे में 76 गेंद में 120 रन बनाये। कटक में धोनी और युवराज का जलवा रहा जिन्होंने चैम्पियंस ट्राफी से पहले अपनी उपयोगिता साबित कर दी।

तीसरे मैच के जरिये भारतीय टीम सलामी जोड़ी की अपनी समस्या दूर करने के इरादे से उतरेगी। शिखर धवन का खराब फार्म चिंता का सबब बना हुआ है जिन्होंने पिछले दो वनडे में एक और 11 रन बनाये। भारत के पास फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे जैसा खिलाड़ी है लिहाजा धवन के लिये अब समय कम बचा है।

Advertisement

दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट के अपने फार्म को वनडे में दोहरा नहीं सके हैं जिन्होंने दो वनडे में आठ और पांच रन बनाये। रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर है और इस मैदान पर उनकी कमी खलेगी जहां दो साल पहले उन्होंने 264 रन बनाकर विश्व रिकार्ड कायम किया था। श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को खेले गए उस मैच में रोहित की पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 404 रन बनाकर 153 रन से जीत दर्ज की थी।

बाकी बल्लेबाजी क्रम स्थिर लग रहा है। विराट कोहली हालांकि गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या ने कटक में 60 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दूसरी ओर उमेश यादव की जगह उतारे गए भुवनेश्वर कुमार ने डैथ ओवरों में काफी संतुलित गेंदबाजी की।

पिछले मैच में कुल 747 रन बने और ऐसे हालात में दोनों टीमों के गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जायेगी। इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने बल्ले से कमाल दिखाया लेकिन पुणे और कटक दोनों मैचों में काफी रन दिये। आदिल रशीद की जगह आये लियाम प्लंकेट ने प्रति ओवर 9.10 की औसत से रन दिये।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दाहिने हाथ में चोट के कारण बाहर हैं जिनकी जगह जानी बेयरस्टो ने ली है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, aiming for clean-sweep, England, final ODI, Champions Trophy
OUTLOOK 21 January, 2017
Advertisement