Advertisement
30 September 2016

न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी से भारत पहले दिन पस्त

अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा। फोटो-पीटीआई

 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स की दोबारा बिछायी गयी पिच पर टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (87) और अजिंक्य रहाणे (77) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। जब खराब रोशनी के कारण 87वें ओवर में दिन का खेल समाप्त किया गया तो विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 14 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रविंद्र जडेजा ने खाता नहीं खोला था।

न्यूजीलैंड को सुबह नियमित कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज केन विलियमसन के बीमार होने के कारण करारा झटका लगा लेकिन उसने इसके बावजूद पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया। मध्यम गति के गेंदबाज मैट हैनरी ने 15 ओवर में 35 रन देकर तीन जबकि आफ स्पिनर जीतन पटेल ने दो विकेट प्राप्त किये जिन्हें मार्क क्रेग के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया गया। ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने 50 रन के स्कोर से पहले ही अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे। पुजारा और रहाणे ने चौथे विकेट के लिये 141 रन की साझेदारी निभाकर भारत को खराब शुरूआत से उबरने में मदद की। फार्म में चल रहे पुजारा ने 219 गेंद में 17 चौके की मदद से 87 रन बनाये। पिछली तीन पारियों में यह उनका तीसरा अर्धशतक है।

पहले सत्र में भारत ने 46 रन पर तीन विकेट खो दिये थे, जिसके बाद पुजारा और रहाणे ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों ने मिलकर तीन घंटे नौ मिनट तक बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड ने अंतिम सत्र में चार विकेट झटककर प्रभावित किया। पुजारा को वैगनर ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट किया। हालांकि रोहित शर्मा (02) के लिये पसंदीदा मैदान पर दिन अच्छा नहीं रहा, उन्हें पटेल ने पवेलियन भेजा जो ऐसा लगता है कि एक रन का प्रयास लेते हुए वह अपना कंधा भी चोटिल कर बैठे।

Advertisement

 

मेहमान टीम के लिये दो खिलाडि़यों ने वापसी की जिसमें पहले टिम साउदी की जगह लेने वाले 24 वर्षीय हैनरी रहे जिन्होंने शिखर धवन (01) और मुरली विजय (09) को आउट किया।

हैनरी ने दिन के दूसरे ओवर में धवन को आउट किया जो केवल 10 गेंद ही खेल सके। उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर वापसी करने वाले भारतीय खिलाड़ी की पारी खत्म कर दी। लोकेश राहुल की जगह शामिल हुए धवन ने कोण लेती गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन यह उनके स्टंप उखाड़कर चली गयी। जब ऐसा लग रहा था कि कोहली (09) पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ायेंगे तभी ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय कप्तान को आउट कर दिया जिससे वह फिर से बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

कोहली ने खूबसूरत कवर डाइव के बाद आफस्टंप के बाहर जाती गेंद पर आईपीएल की तरह का शाट खेला और टाम लाथम ने उछलकर शानदार तरीके से इसे लपक लिया। लंच से आधा घंटा पहले यह विकेट गिरा। लेकिन पुजारा और रहाणे ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पुजारा ने कानपुर टेस्ट में 62 और 78 रन की पारियां खेलकर अहम भूमिका अदा की थी, उन्होंने फिर दिखा दिया कि खराब शुरूआत के बाद टीम के लिये किस तरह के खेल की जरूरत होती है। सुबह पिच पर अलग तरह का उछाल और सीम मूवमेंट मिल रहा था लेकिन दोपहर में पिच थोड़ी धीमी हो गयी, जिस पर कभी कभार ही टर्न मिला। हालांकि पुजारा और रहाणे ने सतर्कता से खेलते हुए पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ी किसी जल्दबाजी में नहीं दिखे और उन्होंने गेंद के हिसाब से शाट खेले, दोनों बीच-बीच में बाउंड्री लगाते रहे।

पुजारा ने नील वैगनर की गेंद को थर्ड मैन की ओर बाउंड्री के लिये भेजकर 141 गेंद का सामना करते हुए अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे रहाणे ने 157 गेंद में 11 चौके जमाये। लेकिन रहाणे की इस पारी का अंत पटेल की गेंद पर हुआ जिस पर यह भारतीय खिलाड़ी पगबाधा आउट हुआ। तब भारत का स्कोर 200 रन था। रविचंद्रन अश्विन ने भी 26 रन की उपयोगी पारी खेली जिसमें चार चौके शामिल थे। वह भी हैनरी का शिकार बने जिनका यह पांचवां टेस्ट है और अंतिम बार वह क्राइस्टचर्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। पटेल ने भी तीन साल से ज्यादा समय के बाद वापसी की है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, New Zealand, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, भारत, न्यूजीलैंड, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा
OUTLOOK 30 September, 2016
Advertisement