Advertisement
17 June 2016

भारत की नजरें अब टी20 श्रृंखला में भी जिम्बाब्वे के सफाये पर

पीटीआई

वनडे श्रृंखला में धोनी एंड कंपनी ने 3-0 से जीत दर्ज की। अब उनका लक्ष्य इस प्रदर्शन को टी20 श्रृंखला में दोहराने का होगा। केदार जाधव और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी जो यहां 2015 में टी20 श्रृंखला खेल चुके हैं, उन्हें बखूबी याद होगा कि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम दूसरा मैच हार गई थी और श्रृंखला 1-1 से ड्रा रही थी।

दुनिया के सबसे अनुभवी टी20 कप्तान की मौजूदगी में भारत इस बार क्लीन स्वीप का प्रबल दावेदार है। इस 15 सदस्यीय टीम में फैज फजल को छोड़कर सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं। दोनों टीमों के प्रदर्शन में अंतर इतना गहरा है कि धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। मनदीप सिंह, जयंत यादव, जयदेव उनादकट जैसे खिलाडि़यों को उतारा जा सकता है। धोनी का इरादा वैसे विजयी संयोजन के साथ जीत दर्ज करके शुरूआत का होगा क्योंकि वह ज्यादा बदलाव करने वाले कप्तानों में से नहीं है। धोनी को हालांकि बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिये क्योंकि उन्हें खेलते देखने की तमन्ना रखने वाले यहां मौजूद चुनिंदा भारतीयों को वनडे श्रृंखला में मायूसी हाथ लगी जब कप्तान को बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी।

केएल राहुल,  मनीष पांडे,  अंबाती रायुडू और धोनी का टी20 में खेलना तय है। पारी की शुरूआत के लिये करूण नायर और फजल में से एक का चयन होगा। नायर ने दो वनडे में पारी का आगाज किया और दूसरे मैच में 39 रन बनाये। फजल ने अपने पहले अंतरराष्टीय मैच में अर्धशतक जमाया। नायर टी20 क्रिकेट में लगातार अच्छा खेलते आये हैं। उन्होंने निलंबित राजस्थान रायल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 64 मैचरों में 122 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। दूसरी ओर टी20 में 105 का स्ट्राइक रेट रखने वाले फजल के बाद 2011 के बाद से आईपीएल करार नहीं है। पंजाब के मनदीप को सीनियर स्तर पर पदार्पण का मौका मिल सकता है। इसी तरह केदार जाधव भी दौड़ में है जिन्हें एक भी वनडे खेलने का मौका नहीं मिला।

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक अनुशासित प्रदर्शन किया है। धवल कुलकर्णी,  जसप्रीत बुमरा और बरिंदर सरन का प्रदर्शन उम्दा रहा है। धोनी अगर सरन को आराम देते हैं तो उनादकट को उतार सकते हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल भी किफायती रहे हैं। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान की पिच सीम गेंदबाजों की मददगार होगी लेकिन बल्लेबाजों को भी इस पर निराशा हाथ नहीं लगेगी। जिम्बाब्वे के लिये टी20 श्रृंखला राहत का सबब होगी क्योंकि इसमें एक या दो ओवर में मैच की तस्वीर बदल जाती है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्लीन स्वीप, महेंद्र सिंह धोनी, जिम्बाब्वे, टी20 क्रिकेट श्रृंखला, भारत ODI series, Mahendra Singh Dhoni, Twenty20 series, Zimbabwe, India
OUTLOOK 17 June, 2016
Advertisement