Advertisement
10 June 2017

चैंपियन ट्राफी में इंडिया के सामने करो या मरो जैसे हालात

google

चैम्पियंस ट्रॉफी में जिस तरह हार जीत हुई है उसे देखते हुए टीमों का मुकाबला खासा रोमांचक हो गया है। टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है। गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम सात विकेट से मैच हार गई। ऐसे में, अब उसका आखिरी ग्रुप मैच क्वार्टर फाइनल मैच की तरह हो गया। यानी इंडिया का सारा दारोमदार रविवार को साउथ अफ्रीका से होने वाले मैच पर ही है। 

मालूम हो कि भारत और साउथ अफ्रीका ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच जीते, लेकिन दूसरे में दोनों ही टीमों को हार  मिली। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में उसे श्रीलंका ने 7 विकेट से हरा दिया। जबकि, साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 96 रन से हराया और दूसरे मैच में वो पाकिस्तान से 19 रन (D/L) से हार गई थी। ग्रुप बी में दो मुकाबले हैं और दिलचस्प है कि इस ग्रुप की चारों टीमें भारत पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। यानी अब जो भी टीम हारेगी, वह बाहर का रास्ता देखेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: champion trophy, india, do and die, चैंपियन ट्राफी, करो या मरो
OUTLOOK 10 June, 2017
Advertisement