Advertisement
21 November 2015

दिसंबर में होगी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट शृंखला

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान अभी दुबई में हैं और सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच अनौपचारिक मुलाकात में शृंखला का कार्यक्रम भी तय हो चुका है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी चाहती है कि दोनों देशों के बीच शृंखला हो लेकिन पीसीबी इस मुद्दे पर अब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के फैसले का इंतजार कर रहा है। दुबई में शशांक और शहरयार खान के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड मध्यस्‍थता का प्रयास कर रहा है क्योंकि शहरयार इंग्‍लैंड और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शृंखला शुरू कराने के सि‌लसिले में वहां इंग्लैंड बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, पाकिस्तान, शहरयार खान, दुबई, Shashank Manohar, PCB, BCCI, ECB
OUTLOOK 21 November, 2015
Advertisement