Advertisement
01 November 2017

पहला टी-20 आज, इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से एक भी मैच नहीं जीता है भारत

FILE PHOTO. साभार- BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-1 से शिकस्त देने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी-20 सीरीज पर है। हालांकि, इस फॉर्मेट में मेजबान टीम का रिकॉर्ड मेहमान टीम के खिलाफ खराब है।

ये मैच इंडियन फास्ट बॉलर आशीष नेहरा का विदाई मैच है, जिसके चलते टीम के साथी उन्हें जीत के साथ विदा करने के इरादे से उतरेंगे। हालांकि, उनका खेलना टीम कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा।

भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 रिकॉर्ड

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस फॉर्मेट में कुल पांच मैच हुए हैं और सभी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इन पांच मैचों में से दो भारत में, दो न्यूजीलैंड में और 1 साउथ अफ्रीका में हुआ था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मार्च 2016 में नागपुर में हुआ था। जिसमें मेजबान टीम 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी और 45 रन से उसकी हार हुई थी।

दिल्ली के कोटला ग्राउंड पर ये पहला टी20 होगा। इस ग्राउंड पर बाकी दोनों फॉर्मेट में भारत ने 52 मैच खेले हैं, जिनमें से 25 जीते और 12 हारे हैं। 14 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।

ICC टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम 125 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर है, जबकि टीम इंडिया 116 प्वाइंट्स के पांचवें नंबर पर है।

अगर मेजबान टीम सीरीज के तीनों मैच जीत जाए, तो वो चार पोजिशन के फायदे के साथ नंबर दो पर पहुंच जाएगी।

उधर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के दो मैच जीतकर अपनी टॉप पोजिशन को बरकरार रख सकती है। अगर वो दो मैच हार जाती है तो दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। तीनों मैच हारने पर वो चार पोजिशन के नुकसान के साथ 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs New zealand, first t20, firoze shah kotla, delhi
OUTLOOK 01 November, 2017
Advertisement