नागपुर टेस्ट: पुजारा-विजय के शतकों की बदौलत दूसरे दिन भारत को 107 रन की बढ़त
भारत का पूरे दिन में दो विकेट गंवाए। आउट होने वाले बल्लेबाज मुरली विजय (128) और लोकेश राहुल (7) रहे। 8 महीने बाद अंतिम एकादश में वापसी करने वाले मुरली विजय ने 221 गेंद में 128 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 209 रन जोड़े। दिन के पहले दो सेशन में टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया। चायकाल के बाद मुरली रंगना हेराथ की गेंद पर कैच होकर पवेलियन लौट गए।
विजय के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट ने तेजी से रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े पुजारा के साथ 96* रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 300 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान पुजारा ने 244 गेंदों में करियर का 14वां टेस्ट शतक जड़ा। वहीं विराट ने 66 गेंद में 15वां टेस्ट शतक बनाया। विराट ने अपनी इस पारी में 5 चौके जड़े। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 121 और विराट 54 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।
इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होते हुए 205 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 4 वहीं ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।