Advertisement
21 October 2018

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की 8 विकेट से जीत, रोहित शर्मा ने बनाए 152* रन

ANI

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) की तूफानी पारियों से भारत ने वेस्टइंडीज को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 8 विकेट से मात दे दी है। टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए और भारत के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की ताबड़तोड़ बैटिंग से 42.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

विराट ने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए। रोहित ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की। शिखर धवन ने चार और अंबति रायडू ने नाबाद 22 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थॉमस और देवेंद्र बिशू ने एक-एक विकेट लिए।

कोहली का रिकॉर्ड

Advertisement

कोहली ने वनडे करियर का 36वां शतक जड़ दिया है। बतौर भारतीय कप्तान कोहली के करियर का ये 14वां शतक है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिविलियर्स के नाम बतौर कप्तान वनडे में 13 शतक थे लेकिन, कोहली ने कप्तान रहते हुए यह अपना 14वां शतक जड़ दिया है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। बतौर कप्तान पोंटिंग के नाम 22 वनडे शतक हैं। रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर का 20वां शतक जड़ दिया है।

हेटमेयर के शतक से इंडीज ने बनाए 322 रन

शिमरोन हेटमेयर (106) की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए। वेस्टइंडीज के तरफ से शिमरोन हेटमेयर ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए। अपनी पारी में हेटमेयर ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनके अलावा कीरोन पॉवेल ने 39 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: india vs west indies, first odi, 8 wickets
OUTLOOK 21 October, 2018
Advertisement