Advertisement
03 November 2025

बेटियों ने रचा इतिहास: भारत ने जीता पहला महिला विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका को दी शिकस्त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने इतिहास का सबसे गौरवशाली अध्याय लिखते हुए दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने 2005 और 2017 के फाइनल की निराशा मिटाते हुए विश्व क्रिकेट में नया मुकाम हासिल किया।

इस ऐतिहासिक जीत की दो सबसे बड़ी नायिकाएँ रहीं शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा। दोनों ने बल्ले और गेंद से कमाल किया। शेफाली ने 87 रन की तेजतर्रार पारी खेली और बाद में दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी पर ब्रेक लगाया। वहीं दीप्ति ने 58 रन की उपयोगी पारी के साथ 5 विकेट झटके और फाइनल में ऐसा प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय बनीं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मजबूत शुरुआत की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर शतकीय साझेदारी की नींव रखी। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन शेफाली ने शानदार लय में बल्लेबाजी जारी रखी। उनके आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में तेज रन बनाकर भारत को 50 ओवर में 298/7 तक पहुँचाया।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिए, जबकि म्लाबा, डी क्लार्क और ट्रायोन को एक-एक सफलता मिली।

299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार 101 रन की पारी खेली और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। लेकिन दीप्ति शर्मा की सटीक गेंदबाज़ी और शेफाली की उपयोगी स्पिन के आगे बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाईं।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5/39 के आंकड़े के साथ दक्षिण अफ्रीका को 46वें ओवर में 246 रन पर ऑलआउट कर दिया।

भारत की यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही मेहनत, संघर्ष और महिला क्रिकेट के उत्थान का प्रतीक बन गई है। हरमनप्रीत कौर की यह टीम आने वाले वर्षों में कई नई प्रेरणाएँ जगाएगी।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत 298/7 (शेफाली वर्मा 87, दीप्ति शर्मा 58; खाका 3/58)

दक्षिण अफ्रीका 246 (लौरा वोल्वार्ड्ट 101; दीप्ति शर्मा

5/39, शेफाली 2/36)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs South Africa, women's world cup, history created, harmanpreet kaur
OUTLOOK 03 November, 2025
Advertisement