Advertisement
04 March 2017

लियोन के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज

google

भारतीय सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विदेशी गेंदबाज बने लियोन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर आठ विकेट चटकाए जिससे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की 90 रन की जुझारू पारी के बावजूद भारतीय टीम 71.2 ओवर ही मैदान पर टिकी सकी। राहुल ने 30 और 61 रन पर मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 205 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके जड़े।

लियोन ने भारत में किसी विदेशी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने नवंबर 1996 में कोलकाता में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे। दिन का खेल खत्म होने पर आस्टेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मैथ्यू रेनशा क्रमश: 23 और 15 रन बनाकर खेल रहे थे। वार्नर ने अब तक 51 जबकि रेनशा ने 47 गेंद का सामना करते हुए एक-एक चौका जड़ा है। वार्नर हालांकि इस बीच नौ रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब इशांत शर्मा की गेंद पर गली में अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया अब भारत से सिर्फ 149 रन से पीछे है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।

भारत मौजूदा श्रृंखला की तीन पारियों में लगातार तीसरी बार 200 रन के आंकड़े को भी छूने में नाकाम रहा। टीम ने पुणे में पहले टेस्ट में 333 रन की शर्मनाक हार के दौरान दोनों पारियों में क्रमश: 105 और 107 रन बनाए थे। लियोन ने लंच से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा (17) को पवेलियन भेजने के बाद दूसरे सत्र में भारतीय कप्तान विराट कोहली (12) और अजिंक्य रहाणे (17) की पारी का भी अंत किया। लियोन ने अंतिम सत्र में भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए रविचंद्रन अश्विन (07),  रिद्धिमान साहा (01), रविंद्र जडेजा (03),  राहुल और इशांत शर्मा (00) को पवेलियन भेजा।

Advertisement

इससे पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साढे़ पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे अभिनव मुकुंद (00) पारी के तीसरे ओवर में ही स्टार्क की गेंद पर खाता खोले बिना पगबाधा हो गए। राहुल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 25 ओवर में 61 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की। लियोन ने हालांकि लंच से ठीक पहले पारी के 28वें ओवर में पुजारा (17) को पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच करा दिया। लियोन की गेंद पुजारा के बल्ले का किनारा लेकर पैड से टकराती हुई हवा में उछल गई और फारवर्ड शार्ट लेग पर खड़े हैंड्सकोंब ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

 

पुजारा 66 गेंद की पारी के दौरान पिच पर सहज नजर नहीं आए। राहुल भी इससे पहले भाग्यशाली रहे जब पुणे में भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करने वाले बाए हाथ के स्पिनर ओकीफी की गेंद पर हैंड्सकोंब ने सिली मिड आफ पर उनका कैच छोड़ दिया। राहुल इस समय 30 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद लियोन ने कोहली को पगबाधा आउट करके अपना दूसरा विकेट हासिल किया। भारतीय कप्तान ने लियोन की सीधी गेंद पर कोई शाट नहीं खेला जो उनके पैड से टकराई। अंपायर नाइजेल लोंग को कोहली को आउट देने में बिलकुल भी झिक नहीं हुई। भारतीय कप्तान ने राहुल से सलाह के बाद रिव्यू लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद सीधे विकेट से टकरा रही थी जिसके बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को कायम रखा। लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार कोहली को आउट किया। इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन था। रहाणे के खिलाफ पहली ही गेंद पर लियोन ने पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन अंपायर ने इसे ठुकरा दिया।

राहुल ने लियोन की गेंद पर एक रन के साथ 40वें ओवर में भारत के रनों का सैकड़ा पूरा किया। डेविड वार्नर ने 61 रन के स्कोर पर लियोन की गेंद पर लेग स्लिप में राहुल का मुश्किल कैच छोड़ा। लियोन ने 48वें ओवर में रहाणे की पारी का अंत किया जब यह भारतीय बल्लेबाज आगे बढ़कर शाट खेलने की कोशिश में चूक गया और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप किया।

अपने पिछले मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर (26) लय में दिखे। उन्होंने मिशेल स्टार्क और ओकीफी पर चौके जड़े। यह बल्लेबाज भी हालांकि टर्न लेती पिच पर रहाणे जैसी गलती कर गया और बायें हाथ के स्पिनर ओकीफी की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में पूरी तरह से चूककर स्टंप हो गया। चाय तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 168 रन था। अंतिम सत्र में लियोन के सामने भारतीय निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इस आफ स्पिनर ने चाय के बाद 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए। चाय के बाद तीसरे ओवर में सबसे पहले लियोन ने अश्विन को बैकवर्ड शार्ट लेग पर वार्नर के हाथों कैच कराया। अश्विन के विकेट के साथ ही लियोन भारत के खिलाफ आस्टेलिया के सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने तेज गेंदबाज ब्रेट ली को पीछे छोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ 12 मैचों में 53 विकेट चटकाए थे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑस्ट्रेलिया, भारत, क्रिकेट, नाथन लियोन, टेस्ट कोहली
OUTLOOK 04 March, 2017
Advertisement