पत्नी के आरोपों पर मीडिया के सामने आए शमी, कहा- बातचीत के लिए तैयार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ पत्नी हसीन जहां लगातार आरोप लगा रही हैं। इसी क्रम में रविवार की दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसीन जहां ने एक बार फिर से मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए। हसीन जहां के मीडिया से बातचीत करने के बाद मोहम्मद शमी भी मीडिया से मुखातिब हुए। शमी ने अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर तो कुछ नही कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं बात करने के लिए तैयार हूं।
शमी ने मीडिया के सामने कहा, 'अगर ये मुद्दा बातचीत से हल हो जाए, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आपसी तालमेल से इस मुद्दे को सुलझाना ही हम दोनों और हमारी बेटी के लिए सही रहेगा। मुझे इसके लिए कोलकाता जाना पडेगा तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं और मुझे हसीन जहां कहीं भी बुलाएंगी तो मैं बातचीत करने के लिए वहां मौजूद हो जाऊंगा।'
If this matter can be solved by talking, nothing can be better than that. Only patch up will do good for us & our daughter. If i have to go to Kolkata to solve the matter, i will. I am ready to talk, whenever she wants: Mohd. Shami pic.twitter.com/XSKdpdIkGj
— ANI (@ANI) March 11, 2018
शमी की पत्नी ने भी की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
इससे पहले शमी की पत्नी हसीन जहां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की थी। हसीन जहां ने बताया था कि बीएम
बीएमडब्ल्यू कार से उन्हें शमी का दूसरा मोबाइल नहीं मिलता तो वो उन्हें तलाक दे देता। उसकी सच्चाई मोबाइल से ही सामने आई। इसके बाद उसका उनके प्रति बर्ताव बदल गया।
शमी की पत्नी हसीन जहां ने बताया कि, 'शमी तो मुझे छोड़कर भागकर यूपी जा रहा था। अगर उसका फोन मुझे नहीं मिला होता तो आज की तारीख में वो मुझे तलाक भेज चुका होता है। उसे जब ये पता चला कि बीएमडब्लयू कार में रखा उसका फोन मुझे मिल गया है जिसमें सारे सबूत हैं, तो उसके बाद शमी के बर्ताव में बदलाव आ गया'।
I tried to convince him that he should accept his mistake, I have been trying since very long. He would've run away to UP by now if I did not catch hold of that mobile phone, he would've divorced me till now if I did not have the mobile phone: Hasin Jahan, Mohammed Shami's wife pic.twitter.com/oMvFpSz7pD
— ANI (@ANI) March 11, 2018
पत्नी हसीन जहां के आरोपों से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार को काफी भावुक नजर आए। विवाद को खत्म करने के लिए पत्नी हसीन जहां को बेटी का भी वास्ता दिया गया। फोन पर हुई विशेष वार्ता में उन्होंने कहा कि वह पत्नी और बेटी के साथ रहनेए कुछ भी करने को तैयार हैं। हसीन जहां से लगातार संपर्क करने की कोशि के लिश कर रहे हैं।
शमी ने कहा कि वह इस मामले में बेकसूर हैं, उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पत्नी हसीन किसी के इशारे पर काम कर रही है। उन्हें कम से कम मुझे एक मौका तो देना चाहिए। मैं परिवार के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। पत्नी हसीन जहां और बेटी आएरा शमी ही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी हैं। कम से कम हसीन को बेटी की खातिर इस मामले को खत्म करना चाहिए।