Advertisement
04 May 2018

आईपीएल के दो प्लेऑफ मैच अब पुणे की जगह कोलकाता में होंगे

पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दो प्लेआफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डंस पर होंगे। टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने आज इसकी पुष्टि की।

आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा,‘‘ परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर दो क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे।’’

मूल कार्यक्रम के अनुसार ये मैच पुणे में होने थे जो अब चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है ।

Advertisement

बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा, ‘‘ हम प्लेआफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है।’’

क्वालीफायर एक 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जायेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Premier League, IPL, playoffs, shifted, Kolkata, Pune
OUTLOOK 04 May, 2018
Advertisement