Advertisement
21 January 2022

ये दिग्गज भारतीय स्पिनर हुआ कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

भारत के दिग्गज स्पिनर और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हरभजन सिंह ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। संक्रमित पाए जाने के बाद वो खुद को घर में आइसोलेट कर लिए हैं।

भज्जी ने लिखा, "हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। मैं कोविड से जुड़ी सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।"

गौरतलब हो कि हरभजन सिंह ने हाल ही में अपने स्वर्णिम क्रिकेट कैरियर से संन्यास की घोषणा की थी। क्रिकबज़्ज़ के अनुसार, हरभजन सिंह भारत के तरफ से 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 417 तो वहीं, वनडे में 269 विकेट दर्ज हैं। सन्यास लेने के बाद माना जा रहा है कि वो अपनी दूसरी पारी राजनीति से शुरू कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Cricketer, Harbhajan Singh, Covid Positive, Corona Virus, Omicron
OUTLOOK 21 January, 2022
Advertisement