Advertisement
04 August 2015

श्रीलंका दौरे पर प्रेमिका नहीं, पत्नी की भी मनाही

 भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के इस फैसले के बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली के खेल का हौसला अफजाई करने अनुष्का शर्मा श्रीलंकाई स्टेडियम में मौजूद नहीं रह पाएंगी।

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि ज्यादातर खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने एक महीने का पर्याप्त समय अपने परिवारवालों के साथ बिताए हैं इसलिए हमने फैसला किया है कि उनके साथ इस दौरे पर उनकी पत्नियां नहीं जाएंगी।

सूत्रों ने बताया कि टीम निदेशक रवि शास्‍त्री बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे और फिलहाल टीम प्रमुख के बिना ही दौरे पर गई है। शास्‍त्री फिलहाल इंग्लैंड में है और मौजूदा ऐशेज शृंखला के लिए स्काई स्पोर्ट्स के विश्लेषक हैं। वह टीम के साथ 12 अगस्त से होने वाले पहले टेस्ट मैच से जुड़ेंगे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम श्रीलंका में 12 अगस्त से 1 सितंबर तक तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BCCI, Sri Lanka Tour, Virat Kohli, अनुष्का शर्मा बीसीसीआई रवि शास्‍त्री
OUTLOOK 04 August, 2015
Advertisement