Advertisement
07 March 2017

भारत की पारी 274 रन पर खत्म

google

भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन बनाकर 87 रन की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ली जिसके बाद हेजलवुड ने तूफानी गेंदबाजी की। भारतीय टीम चार विकेट पर 213 रन से आगे खेलने उतरी।

हेजलवुड ने आज सुबह चेतेश्वर पुजारा (92), रविचंद्रन अश्विन (04) और उमेश यादव (01)  को आउट किया जबकि कल उन्होंने अभिनव मुकुंद, कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट किया था।

नई गेंद से सबसे पहले स्टार्क ने लगातार गेंदों पर कल के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (52) और करुण नायर (00) को आउट किया। पुजारा और रहाणे ने सुबह पांचवें विकेट के लिए 25 रन और जोड़े जिसके बाद स्टार्क ने रहाणे को पगबाधा करके ऑस्ट्रेलिया को दिन की पहली सफलता दिलाई। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की जो श्रृंखला की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की।

Advertisement

अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले नायर अपने घरेलू मैदान पर स्टार्क की अगली गेंद को विकेटों पर खेल गए। हेजलवुड ने इसके बाद उछाल लेती गेंद पर पुजारा को मिशेल मार्श के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर सात विकेट पर 242 रन किया। पुजारा ने 221 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे। अश्विन ने आते ही हेजलवुड पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए।

उमेश यादव ने भी हेजलवुड की गेंद पर मिड आफ पर डेविड वार्नर को आसान कैच थमाया। रिद्धिमान साहा (नाबाद 20) और इशांत शर्मा (06) ने अंतिम विकेट के लिए 16 रन जोड़े जिसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी (36 रन पर दो विकेट) ने इशांत को कवर में शान मार्श के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट, टेस्ट, बेंगलुरु
OUTLOOK 07 March, 2017
Advertisement