Advertisement
16 March 2021

भारत-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का साया, अब इन प्रतिबंधों के साथ होंगे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के तीन मुकाबले अब बगैर दर्शकों के खेले जाएंगे। इस सीरीज के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं। इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे। गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है।

गुजरात क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे लौटा दिए जाएंगे।

नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। नथवानी के अनुसार बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है।

Advertisement

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था। हालांकि दूसरे मैच के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत थी। सीरीज की बात करें तो पहले मैच में जहां इग्लैंड ने भारत को हराया था वहीं दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया ने फिलहाल बराबरी कर ली है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत-इंग्लैंड सीरीज, कोरोना वायरस, कोविड 19, मोटेरा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, IndVsEng, Corona, क्रिकेट, cricket
OUTLOOK 16 March, 2021
Advertisement