भारत के 487 रन के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 135 रन पर ढेर
भारत और श्रीलंका के बीच कैंडी के पल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी भारत के 487 रन के जवाब में 135 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, शमी और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट झटका। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास अभी भी 352 रन की बढ़त है। आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है।
#INDvSL 3rd Test, Day 2: Sri Lanka all out for 135 runs in first innings, India lead by 352 runs
— ANI (@ANI) August 13, 2017
श्रीलंका की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 14 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया। शमी ने श्रीलंकाई पारी के तीसरे ही ओवर में उपुल थरंगा (05) को साहा के हाथों कैच आउट करवाया। पारी के पांचवें ओवर में शमी टीम के लिए एक और सफलता लेकर आए। उन्होंने कोलंबो टेस्ट में शतक बनाने वाले करुणारत्ने (4) को विकेटकीपर साहा से कैच कराया।
इसके बाद टीम के स्कोर में 15 रन और जुड़े ही थे कि 38 रन के स्कोर पर लगातार दो विकेट गिर गए। 9वें ओवर में कुसल मेंडिस (18) रन आउट हो गए। इसके बाद इसी स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज (0) को हार्दिक पंड्या ने आउट कर दिया। चायकाल तक श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 61 रन था।
डिकवेला 29 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद कुलदीप यादव ने दिलरुवान परेरा को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और हार्दिक पांड्या ने कैच लेकर भारत को छठी सफलता दिला दी।
श्रीलंका टीम का सातवां विकेट कप्तान दिनेश चंदीमल के रूप में गिरा जिन्हें अश्विन ने राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद मिलिंदा पुष्पकुमारा (10) को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। कुलदीप यादव ने फर्नांडो को तो खाता तक नहीं खोलने दिया और उन्हें बोल्ड कर श्रीलंका को नौवां झटका दे दिया। इसके बाद अश्विन ने संदकन (10) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा कर श्रीलंका की पारी समेट दी।
इससे पहले ओपनर शिखर धवन और हरफनमौला हार्दिक पंड्या के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारतीय टीम मेजबान श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 487 रन का स्कोर बनाने में सफल रही।