Advertisement
24 March 2017

क्षेत्ररक्षण के दौरान बढ़ सकती है चोट : कोहली

फाइल फोटो-पीटीआई

कोहली ने यह पुष्टि नहीं की कि वह इस निर्णायक मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन स्पष्ट किया कि टीम ने किसी भी अनफिट खिलाड़ी के लिये जो नियम बना रखे हैं वह उन पर भी लागू होते हैं।

कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं सहज महसूस कर रहा हूं। आप शत प्रतिशत फिट होने पर कैसे खेलते हो यह निश्चित तौर पर उससे भिन्न है। फिटनेस परीक्षण के समय आपको इस चीजों पर गौर करने की जरूरत होती है। एक बल्लेबाज के रूप में आप एक निश्चित तरीके से तैयारी करते हो। एक क्षेत्ररक्षक के तौर पर आपको अलग तरह से योगदान देना होता है। वर्तमान हालात में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि वह शाम तक देखना चाहते हैं कि क्या वह फिर से सामान्य स्थिति में पहुंच सकते हैं।

Advertisement

कोहली ने कहा, बल्लेबाजी करते हुए चोट के बढ़ने जैसी कोई समस्या नहीं है। इसलिए जब आप शत प्रतिशत फिट होते हो तो यह निश्चित तौर पर उससे थोड़ा भिन्न है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मैंने पिछले मैच के दौरान दवाईयां ली थी इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मुझे सामान्य स्थिति में आने के लिये थोड़ा समय मिल जाएगा। अभी मैं यही कहूंगा कि मुझे फैसला करने के लिये कुछ और घंटे देने होंगे।

वर्तमान भारतीय टीम का अलिखित नियम है कि कोई भी खिलाड़ी जो शत-प्रतिशत फिट नहीं हो उसे नहीं खेलना चाहिए।

कोहली ने कहा, जब हमने यह नियम बना रखे हैं तो ये टीम के अन्य खिलाडि़यों की तरह मुझ पर भी लागू होते हैं। किसी को विशेष तवज्जो नहीं मिलती है। इसलिए मैं शत प्रतिशत फिट होने पर ही मैदान पर उतरूंगा। इसलिए यह नियम सभी पर लागू होता है।

चोटिल होकर खेलने में किस तरह का जोखिम जुड़ा हुआ है, इस बारे में कोहली ने कहा, फिजियो बेहतर बता सकता है। जोखिम उठाना कितना खतरनाक होगा मैं नहीं बता सकता। मैं केवल इतना जानता हूं कि अगर मैं फिटनेस परीक्षण में सफल रहा तो मैच में खेलूंगा।

कोहली ने आज 20 मिनट तक नेट्स पर अभ्यास किया और जब उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने मैच स्थिति में अचानक होने वाले मूवमेंट के बारे में बातया।

उन्होंने कहा, यह प्रतियोगिता से काफी भिन्न है यह एक बात है। रांची में मैंने अनुभव किया है कि अगर आप कुछ प्रतिक्रियात्मक मूवमेंट करते हो तो फिर आपकी चोट का असली रूप सामने आता है। हमें इन चीजों को दिमाग में रखना होगा। फिजियो मेरे परीक्षण के लिये कुछ और समय देना चाहते हैं और संभवत: हम आज देर रात या कल मैच से पहले फैसला कर लेंगे।

कोहली ने कहा कि वह सुनिश्चित होना चाहते हैं कि क्या वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज का सामना करने के लिये तैयार हैं।

उन्होंने कहा, हमें फिजियो से पता करना होगा कि पूरे मैच की स्थिति के हिसाब से मेरी स्थिति कैसी है। 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करना और उसका सामना करना। फैसला करने से पहले क्षेत्ररक्षण के दौरान के मूवमेंट आदि पर गौर किया जाएगा। लेकिन एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में निश्चित तौर पर आप मैदान पर उतरना चाहोगे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, captain Virat Kohli, fitness, right shoulder injury
OUTLOOK 24 March, 2017
Advertisement