Advertisement
22 January 2018

7 अप्रैल से IPL-11 की शुरुआत, मैच के समय में फेरबदल

File Photo.

चकाचौंध से भरा आईपीएल अपने 11वें संस्करण के साथ एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इस साल आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल से होगा जो 27 मई तक चलेगा। 7 अप्रैल को पहला मैच मुंबई में होगा, वहीं ओपनिंग सेरेमनी 6 अप्रैल को होगी। खास बात यह है कि इस बार आईपीएल के मैचों का समय बदल दिया गया है। 

आईपीएल संचालन परिषद ने इसके साथ ही मैचों के समय में बदलाव करने का भी फैसला किया है। अभी तक शाम चार बजे और रात आठ बजे मैच शुरू होते थे। IPL के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रसारकों ने मैचों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया था और आईपीएल संचालन परिषद ने इसे स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि अब आठ बजे वाले मैचों का सीधा प्रसारण सात बजे से जबकि चार बजे वाले मैचों का प्रसारण शाम पांच बजकर 30 मिनट से होगा।

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब अपने चार घरेलू मैच मोहाली में जबकि तीन इंदौर में खेलेगा। दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले राजस्थान रायल्स के घरेलू मैचों का फैसला राजस्थान उच्च न्यायालय की 24 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद किया जाएगा। 

आईपीएल की 27 और 28 जनवरी को नीलामी होगी जिसमें 360 भारतीयों सहित 578 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ipl-11, 7 april, indian premier league, 7 april 2018
OUTLOOK 22 January, 2018
Advertisement