Advertisement
13 October 2020

आईपीएल-13: गोवा में सट्टा रैकेट का फंडाफाेड़, चार गिरफ्तार

Symbolic Image

गोवा में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के चार निवासियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान अड्डुरी नागा राजू (43), आई वेंकट गणेश (20), पी किशोर कुमार (41) और रुद्र सूर्यनारायण राजू (39) के रूप में की गयी है।

इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में सोमवार रात छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।


छापेमारी के दौरान मौके से 15,785 नकद, 32 मोबाइल फोन, मोबाइल कांफ्रेंस बॉक्स, दो लैपटॉप बरामद किए गए जिनका मूल्य पांच लाख आंका गया है। आरोपियों को गोवा सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत धारा तीन और चार के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

एक महीने के अंदर कैलंगुट पुलिस स्टेशन पर आईपीएल सट्टेबाजी का यह चौथा मामला है। पुलिस ने आगे की जांच पडताल शुरू कर दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IPL-13, Speculative Racket, Goa, Four Arrested, आईपीएल, सट्टा रैकेट, चार गिरफ्तार, खेल की हर खबर, Cricket News In Hindi
OUTLOOK 13 October, 2020
Advertisement